New Ad

कांग्रेस ने सीएम योगी को याद दिलाया वादा, कहा- किसानों को दें मुआवजा

0 97

 

अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी को लिखा पत्र

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर लॉकडाउन के बीच, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। जिसमें उन्होनें कहा कि आम आदमी और छोटे रोजगार वाले लोगों के लिए 6 महीने तक बिजली बिल माफ करने की मांग करते हुए, ओलावृष्टि और बेमौसम बरसात की मार खाये किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है। कोरोना महामारी से पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लॉक डाउन के दौरान किसानों, गरीबों, छोटे दुकानदारों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पत्र के माध्यम से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से ओलावृष्टि के दौरान किसानों के हुए नुकसान को भरपाई करने के लिए मुआवजा देने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है, कि सरकार ने किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की थी।

किसान मुआवजे की अभी तक राह देख रहे हैं। किसानों के पास इस समय फूटी कौड़ी भी नहीं है। ऐसे में मुआवजा उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी। सरकार को तत्काल उनके खाते में मुआवजा राशि भेज देनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान समय में किसान आम आदमियों छोटे दुकानदारों के पास कुछ भी नहीं बचा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के किसान व्यापारियों और आम आदमियों और छोटे दुकानदारों के लिए बिजली का बिल दे पाना काफी मुश्किल ऐसे में इन लोगो का कम से कम 6 माह का बिजली का बिल माफ किया जाए। अजय लल्लू ने पत्र के माध्यम से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों व्यापारियों एवं छोटे दुकानदारों की तरफ से मेरी गुजारिश को अनदेखी नहीं करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.