लखनऊ : मतदान केंद्र में घुसकर मतदान प्रभावित करने और पोलिंग एजेंट से दुर्व्यवहार करने के मामले में आरोपी तत्कालीन सपा प्रत्याशी और वर्तमान कांग्रेसी नेता राज बब्बर व अन्य पर चल रहे मुकदमे पर डॉ. एसएन कालरा की गवाही हुई। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने अगली सुनवाई के लिए 28 सितंबर की तारीख तय की है। उक्त मामले में मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने दो मई 1996 को वजीरगंज थाना में राज बब्बर, अरविंद यादव समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया है कि राज बब्बर अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में जबरन घुस आए और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के साथ ही ड्यूटी पर मौजूद लोगों से दुर्व्यवहार भी किया।
इसमें श्रीकृष्ण के अलावा पोलिंग एजेंट शिव कुमार सिंह को चोटें आई थीं। इस मामले में विवेचना के बाद 23 मार्च 1996 को राज बब्बर व अरविंद यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था। इस पर कोर्ट ने 8 अप्रैल 2003 को संज्ञान लेकर दोनों आरोपियों को विचारण के लिए न्यायालय में तलब किया था। सोमवार को सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों की ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र दिया गया। इसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।