New Ad

सपा को मजबूत बनाने के लिए सीएल यादव ने शुरू किया घरों में झंडा लगाओ अभियान।

0 151

सीएल यादव गांवों में जाकर मिशन 22 में बाइसिकिल को लेकर जनता को पार्टी के प्रति कर रहे जागरूक।

उन्नाव : बाइस में बाइसिकिल का परचम लहराने की बेताबी समाजवादी झंडाबरदारों में सिर चढ़कर बोल रही है।वोटरों को लुभाने की हर कोशिश शालीन और शिद्दत से जारी है।तीन धुरंधर दावेदारों में टिकट का हकदार कौन होगा यह तो तय नहीं पर कोई भी वोटरों की देहरी दे दूर रहने के मूड में दूर तक नहीं है।राज्य सहकारिता के पूर्व चेयरमैन व समाजसेवी सीएल यादव ने घरों में झंडा लगाओ अभियान की शुरुआत कर दिया जो तेजी पर है। बकौल सीएल यादव वोटरों का रुझान हमारी तरफ है।नतीजा खुद देखिएगा।

ग्राम मिरकापुर से घरों में झंडा लगाओ अभियान का शुभारंभ करने के पश्चात हरदी,गुजौली,मुक्तेमऊ,कालूखेड़ा सहित कई गांवों के भ्रमण के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएल यादव ने बताया कि राज्य की योगी सरकार से आम आदमी का भरोसा टूट गया है, मंहगाई चरम पर है,आवारा मवेशियों ने किसानों का जीना दुश्वार कर रखा है, हर तरफ हताश और निराशा है।सपा को वेटिंग गौरमेन्ट बताते हुए कहा कि धैर्य रखिये 22 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की ही सरकार बनेगी।

गौरतलब है कि वोट बढ़ाओ बूथ जिताओ अभियान के दूसरे चरण में घरों में झण्डा लगाओ अभियान की शुरुवात करने वाले सपा नेता सीएल यादव से टिकट को लेकर किये गए सवाल के जबाब उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा जताया है जल्द ही अच्छी खबर सुनने को मिलेगी।फिलवक्त वह पार्टी के निर्देश पर वोट बढ़ाओ,बूथ जिताओ अभियान बाद घरों में झंडा लगाओ अभियान चला रहे हैं। सीएल ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा माहौल पार्टी के हक में है।आमजन को युवा नेतृत्व अखिलेश यादव पर अटूट विश्वास है। दौरान वार्ता सुशील रावत,उमाशंकर चौधरी,ज्ञानेंद्र तिवारी,पिंटू शुक्ल,आजादअवस्थी,पारसनाथ बीडीसी,अमर पाल, रामप्रसाद साहू,अजय रावत,अभिषेख कुमार,विनीत अवस्थी,अभिशेख सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.