New Ad

मूसलाधार बरसात: गिरी कच्ची दीवार पिता पुत्र सहित महिला की मौत

0 97

थाना असन्द्रा के अलग अलग क्षेत्रों की घटना

बाराबंकी : थाना असन्द्रा अन्तर्गत बीती रात आये तेज आंधी तूफान और बरसात के कारण दीवार के नीचे दबकर अलग अलग स्थानों पर पिता पुत्र सहित एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाशों का पंचनामा भर करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकि क्षेत्रीय विधायकों ने मृतक परिजनों के घर जा करके अपनी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। जानकारी के अनुसार, असंद्रा थाना क्षेत्र के बसैगापुर मजरे ढेमा गांव निवासी अरविंद यादव बीती रात अपने पुत्र मिथलेश यादव के साथ सोया था।

इसी बीच तेज आंधी पानी के दौरान कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई जिससे पिता पुत्र मलबे में दब गए। जब तक मलबा हटाकर उन्हे बाहर निकाला जाता तब तक अरविंद 40 व उसके पुत्र मिथलेश 8 की सांसे टूट चुकी थी। दोनो की मौत से परिवार में कोहराम मच गया ।परिजनों के करुण क्रंदन से हर कोई द्रवित हो गया। इस हृदय विदारक हादसे की सूचना पाकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे और पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाया।

वहीं दूसरी तरफ गुरुवार दोपहर थाना असन्द्रा क्षेत्र के ग्राम निधान का पुरवा मजरे खुसेहटी निवासी चिल्ला पत्नी विश्राम लाल रावत अपने घर के बाहर बने छप्पर में बैठी थी इसी बीच उनके पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभराकर चिल्ला के ऊपर गिर गयी। चिल्ला उसी मलबे के नीचे दब गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह से मलबे को हटा करके घायल महिला को बाहर निकाला और 108 पर फोन करके एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। दीवार के नीचे दबकर महिला की मौत की सूचना पर दरियाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक सतीश शर्मा मृतक परिजनों के घर गये और उन लोगों को हर सम्भव मद्द करने का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.