New Ad

मूसलाधार बरसात ने मचाया हर तरफ हाहाकार जिधर देखो उधर पानी ही पानी

0 85

बाराबंकी : पिछले 24 घण्टे से चल रहे तेज आंधी तूफान और बरसात से बाराबंकी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में हाहाकार मच गया है। बरसात के कहर से हर जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न तो हो ही गयी है। साथ ही में आंधी तूफान में गिरे सैकड़ो पेड़ और बिजली के खम्भो के कारण विद्युत सप्लाई भी पूरी तरह से ठप है। जानकारी के अनुसार, बीती बुधवार की शाम से तेज हवा के साथ में बरसात जो शुरु हुई उसने थमने का नाम नही लिया। लगातार बरसात अभी भी जारी है। इस भीषण बरसात के साथ साथ रात को भीषण तूफान ने भी अपना कहर बरपाया।

बाराबंकी शहर के अलावा बंकी, देवा, निन्दूरा, कुर्सी, बड्डूपुर, त्रिलोकपुर, फतेहपुर, सूरतगंज, सुढि़यामऊ, जहांगीराबाद, रामनगर, बदोसरांय, मसौली, कोटवाधाम, टिकैतनगर, पूरेडलई, दरियाबाद, अलियाबाद, रामसनेहीघाट, सिद्धौर, देवीगंज, असन्द्रा, कोठी, नई सड़क, सुबेहा, पोखरा, त्रिवेदीगंज, भानमऊ, हरख, सहित अधिकांश कस्बो में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। शायद ही ऐसा कोई चैराहा बचा हो जहां पर घुटनो घुटनो तक पानी न भरा हो। इस जलभराव के कारण आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। सड़को पर गंदा पानी लोगों के घरो और दुकानो में घुस गया। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामीण भी परेशान रहे। कहीं पर पेड़ गिरा तो कहीं पर बिजली का खम्भा बरसात के कारण थाना परिसरों से लेकर अधिकांश सरकार कार्यालयों में भी पानी भरा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.