New Ad

बारिश के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द

0 63

बाराबंकी : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुरुवार जनपद के जैदपुर व सदर विधानसभा में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाणपत्रों वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित करना था। लेकिन बीती रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड पर पानी भर जाने के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आज सुबह 11ः30 बजे विधानसभा जैदपुर अंतर्गत जनपद इण्टर कालेज परिसर में व दोपहर 1ः30 बजे सदर विधानसभा अंतर्गत जीआईसी ऑडिटोरियम में 100 करोड़ लागत की विकास योजनाओं के लोकार्पण

शिलान्यास के साथ विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण एवं जनसभा को सम्बोधित करना था। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गयी थी। लेकिन बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने सारी तैयारियो पर पानी फेर दिया। दोनो ही कार्यक्रम स्थलों व हैलीपेड पर पानी भर जाने के चलते वे बेहद खराब मौसम के मद्देनजर मुख्यमंत्री को अपना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। जिसकी आधिकारिक सूचना आते ही मुख्यमंत्री के स्वागत की आस लगाए भाजपाइयों में निराशा फैल गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.