New Ad

एस.एम.बी.फाउण्डेशन के महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन शिविर में उपजिलाअधिकारी ने महिलाओं के जनसमूह को संबोधित किया

0

रायबरेली : एस.एम.बी.फाउण्डेशन तथा सिंगर इण्डिया कम्पनी के सहयोग से आज राही ब्लाक के बेलाखारा में उज्जवल प्रेरणा सेंटर फॉर स्किल एजूकेशन एंड डेवलपमेंट के प्रशिक्षण केंद्र के शुभारंभ पर महिला सशक्तिकरण स्वावलंबन शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन उपजिलाधिकारी रायबरेली सदर अंशिका दीक्षित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है आजकी नारी अपने भविष्य के प्रति जागरूक एवं सजग हो चली है

उन्होंने ना थकी हूं ना हारी हूं, मैं अबला नहीं मैं नारी हूं के शेर के साथ महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन और सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि यह प्रत्येक नारी का हक है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि महिला थाना प्रभारी सुनीता कुशवाहा ने पुलिस सहायता के लिए उपलब्ध 112 एवं अन्य सुविधाओं और विशेषताओं को भी जनता के समक्ष रखा उन्होंने बताया कि किस प्रकार महिलाएं इससे सहायता प्राप्त कर सकती है । इस अवसर पर एस.एम.बी.फाउण्डेशन की सचिव सुनील अवस्थी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया

एस.एम.बी. फाउंडेशन के इस स्वावलंबन शिविर में सिंगर इण्डिया कम्पनी की तरफ से असिस्टेंट मैनेजर जितेंद्र गिल ने अपनी टीम के साथ अत्याधुनिक सिलाई मशीन के द्धारा प्रशिक्षण की विशेषताओं को सभी के समक्ष रखा । प्रशिक्षिका अनुपम श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद किया कार्यक्रम का संचालन श्याम सुंदर पाण्डेय ने किया इस अवसर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश श्रीवास्तव, एसएमबी के जिला समन्वयक समरजीत यादव, अरूण श्रीवास्तव सहित क्षेत्रीय गणमान्य उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.