
लखनऊ : आजादी के 75वे वर्ष पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एसएसबी का साइकिल रैली सीमांत मुख्यालय तेजपुर(असम) से चलकर राजघाट नई दिल्ली तक जाने वाली सशस्त्र सीमा बल की साइकिल रैली असम , बंगाल, बिहार, यूपी से होकर दिल्ली पहुचेगी साइकिल रैली एसएसबी के 85 जवानों द्वारा किया जा रहा है साइकिल रैली एसएसबी साइकिल रैली पारिजात पहुची स्वागत कर्यक्रम के बाद भूतनाथ, बेगम हजरत महल , होते हुए काकोरी निकलेंगे