
भरथना/इटावा : विभिन्न किसान संगठनों द्वारा कृषि कानून वापस लेने की मांग के साथ एम एस पी को कानूनी गारन्टी देने, डीजल पैट्रोल व रसोई गैस के दाम घटाने की मांग सहित अन्य जनता की समस्याओं के खिलाफ़ आयोजित भारत बन्द का कस्बे में मिला जुला असर रहा।
सोमवार को सवेरे से ही किसान सभा व किसान यूनियन लोकशक्ति के नेताओं ने बाजार में अपील करना शुरू किया जिसका असर भी दिखाई पड़ा,जिससे प्रमुख बाजार सब्जी मंडी,बालूगंज,आजाद रोड, बजाजा लाइन आदि की कुछ दुकानें सुबह 11 बजे तक बंद बनी रही,इसके बाद लगभग सभी प्रतिष्ठान खुल गए।बजाजा लाइन पर हुई सभा को सम्बोधित करते हुए किसान नेता अनिल दीक्षित ने कहा कि हिटलर के कदमों पर चल रही मोदी सरकार किसानों पर कृषि कानून थोप रही है, डीजल पैट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं गैस हर माह महंगी होती जा रही है, आम उपयोग की वस्तुओं में आग लगी हुई है।
भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला प्रभारी
मधुर यादव ने कहा कि किसान जो देश की जनता का अन्नदाता है आज सरकार उसे नेस्तनाबूत करने पर उतारू है, संघर्ष कितना भी लम्बा चले हम मांगे पूरी होने तक पीछे नहीं हटेगे। का रामप्रकाश गुप्ता, पूर्व जिपं सदस्य अजय यादव, किसान नेता वीरेन्द्र सिंह यादव, जिला अध्यक्ष संजीव यादव, शिवराम सिंह, इन्द्रेश बाबू, आपेन्द्र कुमार, दुर्ग विजय सिंह शाक्य, इतवारीलाल सुरेश सिह,जयवीर सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। आन्दोलन कारियों ने किसान के समर्थन में नारे लगाते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला अध्यक्ष संदीप किसान , जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव किसान, मीडिया प्रभारी डॉक्टर मौसम अली किसान,समाजसेवी मनीष यादव किसान युवा जिलाध्यक्ष,प्रिन्स, विकास बिकास,विशाल यादव,शिवम् आयूष, दलवीर सिंह, नीरज, अंशुल यादव, सपा जिला पंचायत सदस्य पुष्कर यादव व सपा नगर अध्यक्ष प्रताप सिंह वर्मा ने किसान की मांगो को लेकर भारत बंद अभियान में योगदान दिया। वही भारत बंद के आहवान को देखते हुए नगर में किसान नेताओं के पैदल भ्रमण व बाजारों में पुलिस प्रशासन मुस्तैद बना रहा,इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बीएस सिरोही पुलिस बल के साथ लगातार गस्त करते रहे।