New Ad

महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया

0 24

जम्मू : पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को नजरबंद कर दिया गया है। उनके घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंद लगा दिया गया है। दरअसल महबूबा मुफ्ती पुलवामा के त्राल में एक परिवार से मिलने की योजना बनाई थीं। इस परिवार ने आरोप लगाए थे कि सेना ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी।

मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा कि त्राल में कथित रूप से सेना द्वारा लूटे गए गांव का दौरा करने का प्रयास करने के लिए आज एक बार फिर मुझे मेरे घर में बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कश्मीर की वास्तविक तस्वीर है जो भारत सरकार के स्वच्छता और निर्देशित पिकनिक पर्यटन के बजाय आने वाले गणमान्य व्यक्तियों को दिखाया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.