बाराबंकी : वन कर्मियो की संलिप्तता से क्षेत्र में सक्रिय लकड़कट्टों ने दो दिनों के भीतर करीब एक दर्जन प्रतिबंधित पेंड़ काट डाले। थाना लोनीकटरा के सोनिकपुर में एक नीम का पेंड़, बसन्तपुर में नहर किनारे स्थित बाग से एक आम ,तेजवापुर में एक बाग से एक आम व भितरी गांव में एक बाग से करीब आधा दर्जन नीम के पेंड़ बिभागीय वन कर्मियों की मिलीभगत से बिना परमिट लकडकट्टों द्वारा रातों रात काट कर लकड़ी उठा ले जाने में कामयाब रहे। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह कुमावत का कहना है कि जांच कर कार्यवाई की जायेगी। यदि किसी कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्यवाई की जायेगी।