लखीमपुर में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद हत्या पर मायावती बोलीं, सपा व बीजेपी में फिर क्या अन्तर रहा
यूपी : के लखीमपुर खीरी में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद हत्या पर बसपा प्रमुख मायावती ने दुख जताया है। मायावती ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए घटना को शर्मनाक बताया है। मायावती ने कहा कि ऐसी घटनाओं से सपा व वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे।
मायावती ने आगे ट्वीट में लिखा कि आजमगढ़ के बांसगांव में दलित प्रधान सत्यमेव जयते पप्पू की स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या में नृशंस हत्या व एक अन्य की कुचलकर मौत की खबर अति-दुःखद है। यूपी में दलितों पर इस प्रकार की हो रही जुल्म-ज्यादती व हत्या आदि से पूर्व की सपा व बीजेपी की वर्तमान सरकार में फिर क्या अन्तर रह गया है
आपको बता देंं कि लखीमपुरखीरी जिले में शुक्रवार की देर रात एक मासूम की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया। हत्यारोपियों ने बालिका की हत्या के बाद उसका शव गन्ने के खेत के पास फेंक कर चले गए। हत्यारे ने बालिका की दोनों आंखें और जीभ भी किसी नुकीले औजार से छेद दी। संभावना है कि बालिका जो दुपट्टा ओढ़े थी उसी से उसका गला घोंटा गया है। जिस जगह पर शव बरामद हुआ वहीं घसीटने के भी निशान बने हुए हैं।