
उन्नाव : समाज सेवा के क्षेत्र में अप्रितम कार्य कर रही सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान के संस्थापक/अध्यक्ष पुत्तन लाल पाल ने संस्था के कार्यकर्ताओं सहित सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में जाकर गरीब विधवा, असहाय बुजुर्ग, माताओं को मिठाई के 101 डिब्बे बांटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की जहां कोशिश की वहीं पर उन्होंने बताया कि दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने से बड़ी ईश्वर की कोई पूजा नहीं होती है। उन्होंने यह भी बताया कि संस्था के कार्यकर्ता असहाय गरीब बुजुर्ग, माताओं को मिठाई दीपावली के अवसर पर इस भावना से भेंट की हैं कि हम बूढ़ों की सेवा करें कभी हम भी बूढ़े होंगे। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री राकेश कुमार, हर्षित पाल, दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, अवनीश पाल, आशीष पाल सहित कई कार्यकर्ता इस पुनीत कार्यक्रम के साक्षी बनें।