New Ad

एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा समाज के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप और शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया ।

0 148

एमएसजी फाऊंडेशन का समाज सेवा में एक और सराहनीय क़दम निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

लखनऊ के डी.आर.वी कालेज , संजय गाँधीपुरम (बादशाह नगर) में किया गया जिसमें 200 लोगो का मेडिकल चेकअप किया गया इस मौके पर समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे जिनमें अतिथि के रूप में मौलाना अहमद रज़ा (चेन्नई ) मौलाना कल्बे सिब्तैन नूरी , रजनी पाण्डेय जी, ओम प्रकाश पाठक जी उपस्थित रहे

एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया

मेडिकल टीम में डॉक्टर मुहम्मद ख़ालिद ख़ान, डॉक्टर आमिर, डॉक्टर ख़ुश-रूं ख़ान, डॉक्टर सद्दाम हुसैन, डॉक्टर मुस्तज़ब मलिक आदि शामिल रहे फाउंडेशन की तरफ़ से इन सभी को और आले इमरान, युसुफ अब्बास, मोहम्मद सैफ़, मोहम्मद अलमास, आरिफ़ रज़ा, ज़ैन अब्बास और उपस्थित सभी समाज सेवकों को सम्मानित किया गया

65 बच्चो को शिक्षा सामग्री भी वितरित की गई

एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से इमरान अली , अली अब्सा , असद मुर्तजा , नाविद आलम , साहिल मिर्जा , अथर हुसैन , रेहान अब्बास मोहम्मद सादिक ने सबका अभिवादन किया और कैंप को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.