
इटावा (सिटीजन वॉयस संवादाता ) : एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने सरकारी धान क्रय केंद्रों का मुआयना कर खरीद में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए। शासन द्वारा बीती एक नवंबर से किसानों के धान की खरीद के लिए सरकारी क्रय केंद्र संचालित किए गए है,सरकारी क्रय केंद्रों पर एक सप्ताह के बाद भी धान खरीद की सुस्त रफ्तार को लेकर बुधवार को एसडीएम विजय शंकर तिवारी द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में संचालित सरकारी क्रय केंद्रों को मुआयना किया गया
जहां उन्होंने केंद्र प्रभारी राजेंश सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि को धान खरीद बढ़ाने व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए,इस दौरान मौजूद कुछ किसानों चंद्रकांत इकदिल, ब्रह्मा देवी रम्पुरा,श्याम बाबू ,रामआसरे आदि से भी वार्ता की। बताते चले कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में कुल चार सरकारी क्रय केंद्र संचालित है जिसमे खाद्य विभाग के तीन व भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र है। एसडीएम विजय शंकर तिवारी ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में संचालित सरकारी क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर धान खरीद में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए गए है।