
लखनऊ : केंद्रीय रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के आज प्रातः लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर मंत्री सतीश महाना, आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, स्वाति सिंह, महापौर संयुक्ता भाटिया, विधायक डॉक्टर नीरज बोरा, सुरेश चंद्र तिवारी, अविनाश त्रिवेदी, धीरेंद्र सिंह, विद्यासागर गुप्ता चेयरमैन प्राविधिक शिक्षा उत्तर प्रदेश, महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामअवतार कनौजिया, पार्षद दल उप नेता कौशलेंद्र सिंह द्वारा रक्षा मंत्री जी का स्वागत किया गया एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे
मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी से भेंट के उपरांत रक्षा मंत्री वहां से सीधे 05 कालिदास मार्ग के लिए रवाना हुए जहां उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की परामर्श बैठक में सम्मिलित हुए तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन रक्षा मंत्री आज सायं 4:00 बजे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अनावरण समारोह के उपरांत सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी पहुंचेंगे और 05:30 बजे “द सेंट्रम” का उद्घाटन करेंगे। सायं 06:20 पर वहां से दिलकुशा आवास के लिए वापसी करेंगे और वहां रुकेंगे।