
लखनऊ : शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि क्या कारण है कि एक व्यक्ति इतने सालों से जोर जोर से बोल कर इस्लाम धर्म के खिलाफ आपत्ति जंक टिप्पड़ियां कर रहा है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ऐसे व्यक्ति को कम से कम जेल में होना चाहिए था लेकिन आज भी वह खुलेआम इस्लाम की बेइज्जती करते हुए घूम रहा है इसका असली कारण यह है कि ईमान वालों की कतारें बढ़ जाती हैं
और इस्लाम के दुश्मन की कतारें एक हो जाती हैं । मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हमने एक हफ्ते पहले अपने दिए गए बयान में सरकार से वसीम की पुस्तिका पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि की संसद में एक कानून बनाया जाए जिसमे नियम हो कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी धर्म का अपमान करता है उसे कम-से-कम आजीवन कारावास तो होना ही चाहिए।