लखनऊ : स्वदेशी क्राफ्ट क्यूजीन और कल्चर और दस्तकारों, शिल्पकारों के आर्थिक सशक्तिकरण के मेगा मिशन हुनर हाट का 32वां संस्करण 12 नवंबर से 21 नवंबर तक लखनऊ में आयोजित है 32वें हुनर हाट के दूसरे दिन भी यहां पहुँचे लोगों में गज़ब का जोश व उत्साह दिखा।
हुनर हाट के सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रम में मशहूर गायक कलाकार अन्नू कपूर जी ने अपनी अंताक्षरी की प्रस्तुति से हुनर हाट की सुंदर शाम की शोभा बढ़ा दी।
यहां पहुँचे लोगों ने देश के हर राज्य के दस्तकारों शिल्पकारों के हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों की खूब खरीदारी की।