
बाराबंकी (सिटीजन वॉयस संवाददाता) : 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर सदर विधानसभा स्थित अनंता धाम में 100 मीटर और 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का उद्धघाटन सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए और उनका हौसला अफजाई करते हुए किया। इस अवसर पर विधायक धर्मराज ने अपने संबोधन में कहा कि खेल स्वास्थ्य को सुधारने और बनाए रखने, मानसिक कौशल और एकाग्रता स्तर के साथ ही सामाजिक और वार्तालाप या संवाद कौशल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के लिए हमारे जीवन में खेलो की एक अहम भूमिका है। विधायक धर्मराज ने कहा कि पूर्व की समाजवादी सरकार के कार्यकाल में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए शानदार इकाना स्टेडियम जैसे अनेकों स्टेडियम एवम खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए धनराशि दी जाती थी
जिससे खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के साथ साथ उनका मनोबल भी ऊंचा होता था लेकिन वर्तमान योगी सरकार ने खिलाड़ियों के हितों चलाई गई पूर्व की समाजवादी सरकार की योजनाओं को बंद करके खिलाड़ियों के प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार का प्रमाण दे दिया है आज प्रदेश के खिलाड़ियों को रहने खाने की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है,खिलाड़ियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद यादव, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, ओम प्रभा बिट्टू जिला पंचायत सदस्य, राजीव कुमार यादव राजू जिला पंचायत सदस्य, नसीम गुड्डू, विशाल यादव, शिवा यादव, बाबुल मिश्रा, सुशील यादव, वीरेंद्र यादव, जैद दानिश, यूसुफ अब्दुल्ला समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।