फतेहपुर : नगर फतेहपुर मैं कई दिनों से धान तौल व खाद की किल्लत के चलते भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट व अम्बावत गुट के तहसील अध्यक्षो ने अपने तमाम किसान साथियों के साथ ने भूख हड़ताल करते हुए किसानों की मांग ना पूरी होने पर आत्मदाह का प्रयास किया, मौके पर मौजूद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बीच आत्मदाह कर रहे किसानों को बड़ी सूझबूझ के साथ बचाया। मालूम हो तहसील फतेहपुर स्थित पटेल प्रतिमा पर भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष दद्दन सिंह की अगुवाई में बीते शुक्रवार सुबह से ही सैकड़ों किसान कार्यकर्ताओं के साथ भाकियू (भानु) गुट के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह व (अम्बावत) गुट के राम नरेश पटेल ने भूख हड़ताल करते हुए आत्मदाह का ऐलान किया था। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार व थाना प्रभारी संजय मौर्य ने किसानों से भूख हड़ताल खत्म करने का अथक प्रयास किया। गौरतलब है मौखिक निस्तारण पर किसानों ने असंतुष्टता जताते हुए पुलिस की मौजूदगी में भाकियू के तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह सहित कई किसानों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के चलते आत्मदाह कर रहे किसानों को बचाया।
इसी बीच आक्रोशित कुछ किसानों ने पटेल चौराहे के निकट बेलहरा वाया बाराबंकी मुख्य मार्ग पर बैठकर रोड को जाम करने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने किसानों पर लाठियां चटकाते हुए रोड को साफ कराया। वही मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम सचिन वर्मा किसानों की मांग को मानते हुए 15 दिन का समय लेते हुए लिखित रूप से निस्तारण का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर किसान व प्रशासन के बीच मामला शांत हुआ। इस विषय पर भाकियू तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया एसडीएम द्वारा किसानों की सभी समस्याओं का लिखित निस्तारण का प्रपत्र प्राप्त हुआ है, जिसको लेकर हम सभी किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया है। इस मौके पर मौजूद रहे लोगों में भाकियू तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह, अंबावत गुटके तहसील अध्यक्ष डॉक्टर रामनरेश पटेल, अभिषेक बाजपेई, कन्हैया लाल रावत, शिव बालक सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।