
रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्टेट स्थित कार्यालय कक्ष में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समित की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्नाव : बैठक में जनपद में कृषि विभाग के अन्तर्गत भूमि संरक्षण इकाई उन्नाव द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना, एन0एम0एस0ए0 योजना एव प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत खेत तालाब योजना के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो परियोजनाओं की समीक्षा की गयी एवं अनुमोदन प्रदान किया गया।भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत खेत तालाब योजना हेतु जनपद का कुल लक्ष्य 30 का है जिसमें 24 सामान्य 06 अनु0जा0/जनजाति हेतु निर्धारित है। खेत तालाब हेतु कृषकों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक विधि से आनलाईन पोर्टल के माध्यम से हो रहा है।
इस योजना में लक्ष्य अवशेष होने के कारण अभी भी कृषक कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार पं0 दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्वि योजना अन्तर्गत विभिन्न परियोजनाओं का अनुमोदन किया, भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि इन परियोजनओ में वाटर शेड के आधार पर कार्य सम्पादित कराये जायेंगे जिनमे सी0बी, पी0बी एम0बी0 अवरोधक बाॅध एवं लेवलिंग के कार्य सम्पादित किये जायेंगे। उक्त बैठक मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उप कृषि निदेशक मुकुल तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी, देवेन्द्र कुमार वर्मा के साथ समस्त सदस्य उपस्थित रहे।