बाराबंकी(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : देवा में घटिया सामग्री लगाकर बनाई गई सीसी रोड जर्जर हुई, पूरी तरह से टूटी रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल है मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क आदेश की उड़ाई जा रही खिल्लियां, लालपुर में सड़क पर गड्ढे छोड़ो यहां तो पूरी पूरी टूटी सड़कें जानलेवा बनी हुई है लेकिन विभागीय अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है। देवा नगर पंचायत पर्यटन स्थल के मोहल्लाह लालापुर में घटिया सामग्री लगाकर बनाई गई तालाब के किनारे सड़क पूरी तरह से टूट गई है यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल है कई बार दुर्घटना भी हो चुकी हैं। टूटी सड़क के संबंध में नगर पंचायत देवा और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
इस टूटी सड़क से गुजरने वाले स्कूली बच्चे भी घायल हुए, रात में निकलने वाले बाइक और कार सवार भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं लेकिन आज तक टूटी सड़क को बनाया नहीं गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश है सड़कें गड्ढा मुक्त की जाए लेकिन लालापुर में मुख्यमंत्री का आदेश बौना साबित हो रहा है यहां के संभ्रांत व्यक्ति मौलाना फारूक आदि लोगों का कहना है अगर यह सड़क जल्द से जल्द बनाई न गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लाला पुर के लोगों ने तुरंत सड़क बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी से मांग किया है मोहल्ले के लोगों ने कहा है अगर टूटी जर्जर सड़क बनाई न गई तो इस सड़क को लेकर वह धरना प्रदर्शन भी करेंगे।