New Ad

मायावती सरकार में सभी धर्मों का सम्मान होता था: राम किशोर

0 110

बाराबंकी(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर विधानसभा क्षेत्र रामनगर के दरिगापुर चौराहा पर बहुजन समाज पार्टी के प्रभारी प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल गौतम एवं अध्यक्षता राम किशोर शुक्ला ने किया। प्रशिक्षण शिविर के मुख्य अतिथि अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी विश्वनाथ पाल रहे एवं विशिष्ट अतिथि अजय गौतम मुख सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल रहे। मुख्य अतिथि पाल ने कहा कि देश आजादी के बाद बहुजन समाज के लोगों का मनुवादी पार्टियों कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक पार्टियों ने वोट लेकर राजनीतिक सुख भोगा सरकार बनाई नेता, विधायक, सांसद, मंत्री बने, लेकिन अनुसूचित जात, पिछड़े समाज एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों को शासन सत्ता में हिस्सेदारी और भागीदारी देने का काम नहीं किया

लेकिन 1984 में बहुजन समाज पार्टी के गठन के बाद राजनीतिक रूप से हाशिए पर किए गए दलितों ,पिछड़ों अल्पसंख्यकों की संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी भागीदारी देकर उनको मान सम्मान देने का काम बहुजन समाज पार्टी द्वारा किया गया। प्रभारी प्रत्याशी राम किशोर शुक्ला ने कहां की बहन की सरकार में सभी का सम्मान सुरक्षित था ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ साथ सर्व समाज के लोगों को हर क्षेत्र में हिस्सेदारी भागीदारी देने का काम किया था। गरीब, किसान मजदूर किसान मजदूर छात्र सभी खुशहाल थे आज सरकारी योजनाएं पूजी पतियों के हवाले कर दी गई है। डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद बीज चिकित्सा में की गई बेइंतेहा मूल्य वृद्धि से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है

इसलिए 2022 में अत्याचारी सरकार को सत्ता से हटाकर सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा वाली बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर बहन मायावती जी को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का अनुरोध किया। पाल ने बताया कि संगठन को जिले से लेकर बूथ स्तर तक मजबूती से तैयार करके सर्व समाज के बीच में भाईचारा बनाकर, समाज में के बीच बने हुए भाईचारा को तोड़ने वाले भाजपा सपा के काले कारनामों को जन जन तक पहुंचाने का काम करना है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य से अजय गौतम, विजय कुमार, बराती लाल गौतम, राम प्रताप मिश्रा, सुरेश चंद गौतम, आरिफ अंसारी, आरपी गौतम, अरविंद यादव, सूरज रावत, भगवानदीन चौधरी, रंजीत कनौजिया, अजय गौतम सहित कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.