New Ad

यूपी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, दिल्ली से भी ज्यादा हुए मामले

0 91

 

यूपी :  में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटों में यूपी में कोरोना संक्रमण के 4454 नए केस सामने आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,54,515 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना मामलों में यूपी दिल्ली से आगे निकलकर पांचवें स्थान पर आ चुका है। राजधानी में संक्रमण के अब तक कुल 1,52,580 मामले सामने आ चुके हैं।
एक्टिव मामलों की बात की जाए तो दिल्ली में अभी 10,823 सक्रिय मामले हैं तो वहीं, उत्तर प्रदेश में 51537 हैं। दिल्ली में 90.15 प्रतिशत लोगों से ठीक हो चुके हैं। यहां बीते 24 घंटों में 652 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 1310 लोग कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। यूपी में डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा रविवार को एक लाख को पार कर गया। प्रदेश में अबतक 1,00,232 लोगों कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
यूपी में अब तक कुल 37,86,633 टेस्टिंग हो चुकी हैं। अब तक 51,658 मरीज होम आइसोलेशन की सुविधा का फायदा उठा चुके हैं। एक्टिव मामलों में 24,686 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में 1682 और एल वन प्लस की सुविधा के होटल और गेस्ट हाउसों में 255 मरीज भर्ती हैं।
दिल्ली में फिर से बढ़ने लगी कोरोना की संक्रमण दर
दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले दो सप्ताह के स्वास्थ्य बुलेटिन पर नजर डालें तो दिल्ली में जांच बढ़ने पर कोरोना के मामले भी बढ़ जाते हैं। एक हफ्ते पहले 9 अगस्त को कुल जांचे गए में सिर्फ 5.7 फीसदी सैम्पल ही पॉजिटिव मिले थे। इसके एक सप्ताह बाद 15 अगस्त को जांच के हिसाब से कोरोना की संक्रमण दर लगभग 7 फीसदी तक पहुंच गई, यानी जांचे गए कुल सैम्पल में लगभग 7 फीसदी पॉजिटिव निकले।
Leave A Reply

Your email address will not be published.