आंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, लोग दूसरे की मदद करें सभी लोग
लखनऊ : उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष व आंबेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने इस बार अम्बेडकर जयंती पर किसी तरह का आयोजन न करने की अपील की है। गुरुवार को मीडिया में जारी एक पत्र के माध्यम से लालजी प्रसाद निर्मल ने 14 अपै्रल को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयंती घरों पर ही मनाने को कहा है। क्योंकि महामारी के चलते पूरे देश में 14 अपै्रल तक लाॅकडाउन घोषित है। डॉ. निर्मल ने सभी सामाजिक संगठनों से कहा है कि वह हर बार जो धन बाबा साहेब के जन्मदिन पर भव्य समारोह पर खर्च करते थे, उस धन का उपयोग वंचित समाज की मदद में उपयोग करें। यह भी देखें कि कोई गरीब भूखा सोने न पाए।
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में अपने एक माह का वेतन देने भी की घोषणा की है। डॉ. निर्मल ने कहा, संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे का साथ दें। घरों से बाहर न निकलें। लेकिन फोन के माध्यम से दूसरों के घरों में खाने-पीने के सामानों को लेकर जानकारी रखें। यदि किसी भी व्यक्ति के पास खाने-पीने का सामान नहीं है, तो इसकी जानकारी प्रशासन तक पहुंचाएं। खुद भी आसपास के व्यक्तियों द्वारा इस तरह की मदद करने की कोशिश करें।
डॉ. निर्मल ने कहा, जो व्यक्ति जहां पर है, उसे वहीं पर रहना चाहिए। कोरोना संक्रमण की इस महामारी के बीच कहीं पलायन न करें। एक शहर से दूसरे शहर न जाएं। यह न केवल आपके अपने जान को जोखिम में डालना है, बल्कि आपकी ये कोशिश देश को खतरे में डाल सकती है