
शुक्लागंज : गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी चौकी अंतर्गत मिश्रा कॉलोनी मोहल्ले में चोरो ने ताला तोड़कर नगदी समेत जेवरात चोरी कर ले गए।
पीड़ित ने गंगाघाट कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार मिश्रा कॉलोनी निवासी सुनील कुमार वर्मा मंगलवार को अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए थे घर का ताला बंद था। जब बुधवार को लौटकर आये तो देखा कि घर के बाहर दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है।
पीड़ित ने जब घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखड़ा पड़ा होने से दंग रह गया। पीड़ित के अनुसार 3700/ रुपये नगद, एक जोड़ी झुमकी, सोने की चेन,अंगूठी,पायल,कमर पेटी गायब था। पीड़ित ने चोरी की बावत तहरीर गंगाघाट कोतवाली में दिया है। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी उसके घर 26 जनवरी 2021 को चोरी हो चुकी है। लेकिन गंगाघाट पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया था। वही तहरीर को संज्ञान में लेकर गंगाघाट पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।