
महिला कांस्टेबल ने अपने हाथों से खिलाया भोजन।
उन्नाव : बुधवार को एक विधवा महिला शियावती पत्नी स्व0 रामआसरे निवासिनी ग्राम अल्दौ थाना औरास (60 वर्ष) थाना औरास आयी और रोते हुए थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार को बताया कि मेरे पति की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो गयी थी। मेरे तीन लड़के हैं जिन्होंने मेरे पति की मृत्यु के बाद से ही मुझे जबरन घर से अलग कर दिया था, तब से मैं गाँव में एक छोटे से कच्चे मकान में रहकर गुजर बसर करने पर विवश हूँ। मेरे लड़कों ने मिलकर मेरे हिस्से के यूकेलिप्टस के पेड़ बेंच लिए हैं। मैं खाने के लिए मोहताज हूँ, मेरे लड़के मेरी किसी प्रकार की मदद नहीं करते व मुझे बहुत प्रताड़ित करते हैं।
मदद की गुहार लगाई।उक्त महिला की पीड़ा को देख थानाध्यक्ष ने वृद्ध महिला को महिला हेल्पडेस्क में बैठाकर महिला आरक्षियों से सांत्वाना दिलाकर जलपान आदि कराया और तत्काल पुलिस टीम को ग्राम अल्दौ भेजकर महिला के बेटों को थाने बुलवाया। महिला और महिला के बेटों को आमने सामने बैठाकर थानाध्यक्ष द्वारा समझाया गया और महिला को जीवन निर्वाह हेतु लड़कों से 17000/- रूपये दिलवाये गये साथ ही पूर्व में किये गये माँ के साथ गलत बर्ताव पर बेटों ने माफी मांगी और पुराने विवादों को भुलाकर माँ को अपने साथ घर ले गये।जाते-जाते वृद्ध महिला ने खुशी से थाना औरास पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।