New Ad

विकास खण्ड सफीपुर के ग्राम फतेहपुर में हो रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन के कार्यों का किया निरीक्षण

0 62

सफीपुर : आज जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड सफीपुर के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुर में हो रहे कोविड-19 के वैक्सीनेशन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। कोविड 19 के वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर में हो रहा था। सी०एच०ओ० ग्राम प्रधान व सम्बंधित कोटेदार उपस्थित मिले। उपस्थित सी०एच०ओ० से दिनांक 25.11.2021 को हुए वैक्सीनेशन के सम्बंध में जानकारी करने पर 64 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जाना बताया गया। प्रथम डोज के सम्बंध में जानकारी करने पर 24 व्यक्तियों को प्रथम डोज लगना बताया गया।

खण्ड विकास अधिकारी सफीपुर से विकास खण्ड में टीकाकरण हेतु लगी टीमों के सम्बंध में जानकारी करने पर 14 टीमे लगी होना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सी०एच०ओ० को निर्देशित किया गया कि ग्राम में विभिन्न स्थलों का चयन करके टीकाकरण का कार्य करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कोई व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रह जाए। उपस्थित ग्राम प्रधान व कोटेदार को निर्देशित किया गया कि उपरोक्त वैक्सीनेशन कार्य में पूर्णरूप से अपना सहयोग प्रदान करें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय के साथ खण्ड विकास अधिकारी, सफीपुर उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.