New Ad

वाणिज्य कर विभाग ने जागरूकता शिविर का किया आयोजन

0 70

शुक्लागंज : जागरुकता शिविर का आयोजन गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग द्धारा राजधानी मार्ग स्तिथ बी0एस0एन0एल0 के सामने आयोजित किया गया । शिविर में डिप्टी कमिश्नर सुशील कुमार सिंह ने पंजीयन से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि जी0एस0टी0 (वस्तु एवं सेवा कर) के अन्तहर्गत पंजीकृत व्यापारियों को मुख्यामंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तएर्गत 10 लाख की धनराशि एकमुश्त भुगतान किये जाने का प्रावधान है, साथ ही पंजीकृत व्यापारी प्रान्तत बाहर से सीधे माल मंगा सकते है । व्यापारियों को 40 लाख की वार्षिक खरीद बिक्री करने वाले व 20 लाख के ऊपर सेवा प्रदाता व्यापपारियों को जी0एस0टी0 पंजीयन अनिवार्यता के बारे में अवगत कराया गया। तथा इससे कम के व्यापारी भी रजिस्ट्रेशन कराकर इसका लाभ ले सकते है ।

इस अवसर पर व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखी। जिसका निस्ताारण किया गया । इस अवसर पर 5 व्यापारियों के पंजीयन आवेदन भी प्राप्त किया गये। इस अवसर पर शिविर में डिप्टी कमिश्ननर सुशील कुमार सिंह खण्ड -2, जया पुरवार खण्ड अ-1, असिस्टेंट कमिश्नर असित कुमार मिश्रा खण्डर-1, उमेश खण्ड,-2 तथा कामर्शियल टैक्स अधिकारी कृष्ण गुप्तार खण्डख-1, विनय कुमार श्रीवास्तव सी0पी0 गुप्ता,शिवम त्रिपाठी, पुष्कर बाजपेई, रोशन गौतम,धीरेन्द्रु कुमार उत्तम व देवेंद्र शुक्ला आदि कर्मचारियो के अलावा अधिवक्ता‍ एस0पी0 शुक्ला,के0पी0 शुक्ला अनूप अवस्थी समेत अन्य अधिवक्ता तथा व्यापारी रमेश तिवारी,रईस,दिनेश दिक्षित,विकास गुप्ता ,नवल प्रकाश शुक्ला,राहुल पाल, आशीष शुक्ला व अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.