New Ad

संसाधन केंद्र में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी मंच की बैठक हुई।

0 75

बांगरमऊ : ग्राम नसिरापुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच की बैठक हुई। बैठक में आगामी 30 नवंबर को लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तय की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह कन्नौजिया ने कहा कि इस बार प्रदेश का शिक्षक, कर्मचारी और संविदा कर्मी आगामी 30 नवम्बर को राजधानी लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन में नया इतिहास रचेंगे । उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय एक एक मांग के लिए अन्त तक आन्दोलन होगा ।

ब्लॉक से अधिकाधिक शिक्षक , शिक्षा मित्र , अनुदेशक , रसोइया व अन्य कर्मचारी लखनऊ के ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग कर सरकार के समक्ष अपनी एकता और एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे। अब पूरा बेसिक शिक्षा परिवार एकजुटता के साथ मंच के बैनर तले अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन में प्रतिभाग करने के लिए पूरी तरह कमर कस चुका है। यह आन्दोलन हम सबके मान सम्मान और‌ उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा । उन्होंने कहा कि आंदोलन में सभी साथी शत प्रतिशत प्रतिभाग करे । कन्नौजिया ने कहाकि यदि आज लापरवाही कर गए तो यह भविष्य में घातक सिद्ध हो सकती हैं। बैठक में गंगा प्रसाद, खलील राशिद, अखिलेश, अजयपाल, मानसिंह, ज्योति कनौजिया, अर्चना गौतम, सुधीर, अनिल, कमलेश आदि सेकडों शिक्षक शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.