सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : महाराज सिंह डिग्री कॉलेज, में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन ऐप के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ अनिल कुमार, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डीआईओएस रविदत्त , सुरेन्द्र चौहान, अजय श्रीवास्तव, डॉ दिनकर मलिक और पूनम यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवम पुष्प अर्पित कर किया। डॉ दिनकर मलिक ने वोट बनवाने से संबंधित फॉर्म 6,6ए,7,8,8ए और 001 की विस्तृत जानकारी देते हुए इनके संबंध मे समझाया ओर सभी को वोटर हेल्पलाइन ऐप प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। डीआईओएस रविदत्त ने लोकतंत्र निर्माण में वोट के महत्व को समझाते हुए सभी छात्र और छात्राओं की शंका का समाधान किया।
सुरेंद्र चौहान ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र छात्राओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए सभी को प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार ने बताया कि यह अभियान 1 नवंबर से 30 नवंबर तक चलाया जा रहा है अतः सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में आने से ना छूटे। डॉ पूनम यादव ने संविधान दिवस के अवसर पर इसके महत्व को समझाया तथा इसके प्रावधानों का अनुसरण करने के लिए सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अंशिका बाजवान और आस्था त्यागी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आशु वालिया, वरुण रॉय, सचिन वर्मा, अन्वेषा उपाध्याय, प्रिया शर्मा, इशू चौहान और कृतिका गोयल का सराहनीय योगदान रहा।