New Ad

डीएम अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू के निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

0 195

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता और मरीजों के लिए भी हर इंतजाम करने की पूरी कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केजीएमयू में निर्माणाधीन नए कोविड हास्पिटल का औचक निरीक्षण। यह नया अस्पताल 220 बेड का होगा।

इस निरीक्षण के दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि राज्य में लगातार बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के चलते केजीएमयू में 220 बेड का विस्तार किया जा रहा है। इनमें से 40 आईसीयू, 26 एचडीयू और शेष आईडीएच बेड होंगे। इस दौरान डीएम अभिषेक प्रकाश के साथ एचओडी केजीएमयू डॉक्टर अविनाश अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर निर्माण निगम और अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे।

22 अगस्त तक पूरा करना होगा काम

अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें बताया गया कि अभी तक आईसोलेशन वार्ड, प्राईवेट वार्ड, ग्रीन रूम के अलावा शौचालय लगभग तैयार हो गए है। वहीं कुछ जगहों पर कार्य पूरा नही हुआ है और कुछ खिड़कियों का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।

ऐसे में अब डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द सभी बचे हुए कामों को पूरा किया जाए, जिसके लिए उन्होंने 22 अगस्त तक की डेडलाइन भी दी है। उन्होंने कहा है कि निर्माण निगम कार्य पूरा कर के कार्य पूर्ण होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए। इसके अलावा डीएम ने डॉक्टरों से भी बात की और मरीजों को दिए जाने वाले इलाज के बारे में भी जानकारी ली

Leave A Reply

Your email address will not be published.