New Ad

तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह: वाहन चालकों को ऑन लाईन फर्स्ट रेस्पान्डर का प्रशिक्षण

0

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : तृतीय सडक सुरक्षा सप्ताह 2021 के अन्तर्गत सेव लाईफ फाउण्डेशन के सहयोग से सम्भागीय परिवहन कार्यालय में बस, ट्रक, ऑटो, टैम्पो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी के चालकों को ऑन लाईन फर्स्ट रेस्पान्डर का प्रशिक्षण दिया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य सडक दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर घायल व्यक्ति की जान बचाना है, उल्लेखनीय है कि भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष लगभग पाँच लाख सड़क दुर्घटनायें होती है, जिसमें एक लाख से अधिक व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को यदि गोल्डन ऑवर में (सड़क दुर्घटना के एक घण्टे के भीतर) प्राथमिक उपचार मिल जाये, तो उसकी जान बचायी जा सकती है,

इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये सरकार द्वारा वाहन चालकों, ढाबों में कार्य करने कार्मिकों, पैट्रोल पम्प कर्मियों व टोल प्लाजा के कर्मचारियों को समय-समय पर प्राथमिक उपचार सम्बन्धी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण में गुड सेमेरेटियन के सम्बन्ध में भी विस्तार पूर्वक बताया गया, जिसके अनुसार सडक दुर्घटना में घायल को किसी व्यक्ति द्वारा प्राथमिक उपचार के लिये ट्रॉमा सेन्टर ले जाया जाता है, तो उससे किसी भी प्रकार की पूछताछ नहीं की जायेगी, साथ ही उसको सरकारी गवाह बनने के लिये भी पुलिस द्वारा बाध्य नहीं किया जा सकता, ऐसे व्यक्ति को गुड सेमेरेटियन कहा गया है,

इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा ऐसे नेक आदमी को प्रोत्साहित करने के लिये 5,000 /- रु० प्रति केस की दर से नगद पुरस्कार तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति द्वारा उसको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा, उपरोक्त के साथ ही प्रशिक्षण में आये सभी चालकों को आर०पी० मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा यातायात नियमों तथा वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा इस सम्बन्ध में पम्पलेट का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही यातायात नियमों के सम्बन्ध में शपथ दिलायी गयी प्रशिक्षण में आर०पी० मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), खेमानन्द पाण्डेय, यात्री / मालकर अधिकारी, अमित सैनी, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तथा बडी संख्या में वाहन यूनियन के पदाधिकारी व चालक सम्मलित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.