New Ad

लखनऊ में पकड़े गए 27 जमातियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव

0 119

23 विदेशी नागरिकों के साथ 4 स्थानीय जमाती भी क्वारंटाइन

लखनऊ: कोरोना को लेकर राजधानी के लिए एक और राहत भरी खबर है। बुधवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से पकड़े गए जमातियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह सभी लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी मरकज में शामिल हुए थे। इनमें 23 विदेशी नागरिक हैं, जबकि 4 लखनऊ के हैं। दिल्ली में तब्लीगी जमात कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विदेशी नागरिकों और जमातियों को चिन्हित कर कोरंटाइन करने का आदेश दिया था। जिसके बाद मंगलवार और बुधवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों से कुल 27 जमातियों को पकड.ा गया था। इन सभी को बलरामपुर और लोकबन्धु अस्पताल में कोरंटाइन किया गया है। लखनऊ के सीएमओ ने सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी दी है।

बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 569 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। यह सभी लोग निजामुद्दीन की तब्लीगी मरकज में शरीक रहे हैं। इनमें से करीब 218 विदेशी नागरिक हैं। सीएम योगी ने इन सभी के वीजा रद्द कर मेडिकल चेकअप और लाॅकडाउन उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.