लखनऊ :उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम और इंडियन आयल कारपोरेशन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन सीतापुर रोड स्थित सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी मैदान पर खेला गया। परिवहन निगम के कप्तान संजय सिंह ( वित्त नियंत्रक) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोडवेज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए। योगेंद्र सेठ ने 42 गेंदों पर 73 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 9 चौके व 4 शानदार छक्के शामिल हैं।
अर्जुन सिंह यादव ने 38 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली। इंडियन आयल की ओर से अंकुर ने 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए । जवाब में इंडियन आयल की टीम 19.2 ओवर में 161 रन बनाकर आल आउट हो गयी । इंडियन आयल की ओर से विवेक गोयल ने सर्वाधिक 45 रन व अमित ने 39 रन बनाए। परिवहन निगम की ओर से शशिकांत सिंह ने 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट व संजय सिंह ने 1 ओवर में 5 रन देकर दो विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार परिवहन निगम के योगेंद्र सेठ को मिला।
बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार परिवहन निगम के अर्जुन सिंह यादव को व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार इंडियन आयल के अंकुर को मिला। इस मैच में मुख्य अतिथि एमडी यूपी रोडवेज आरपी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए । इस दौरान मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) संजय शुक्ला, प्रधान प्रबंधक (तकनीकी) विवेक माथुर , प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ व सेवा प्रबंधक श्याम बाबू सहित रोडवेज व इंडियन आॅयल के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे ।