
लखनऊ : उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड की बैठक दिनांक 31/03/22 मे एक अहम फैसला लिया गया जिसमे सहारनपुर के छोटे इमामबाड़े (वक़्फ संख्या i-733) का प्रबंधक दानिश आब्दी को नियुक्त किया गया जानकारी के अनुसार इस इमामबाड़े के ऊपर अथर ज़ैदी उर्फ़ दादू, ख़्वाजा नगीन तथा उसके अन्य साथियों ने अवैध कब्ज़ा जमा रखा था यह लोग ख़ुद को प्रबंधक बताते थे
जबकि इनको इमामबाड़े की सफाई सुथराइ हेतु रखा गया था परन्तु इनके द्वारा इमामबाड़े की संपत्ति से अवैध धन उगाही की जाने लगी तथा इनके हौसले इतने भड़ गए की यह लोग किराया वसूली जैसे कार्य करने लगे पर बुरे का अंत निश्चित होता है इस बड़ी खबर से सहारनपुर की शिया बिरादरी मे हल चल का माहौल है तथा समर्थको मे ख़ुशी व विपक्षीयों मे गम का माहौल है।
दानिश आब्दी को मुबारकबाद देने वालों मे सहारनपुर कर्बला के प्रबंधक तालिब ज़ैदी , वरिष्ठ पत्रकार रविश आब्दी, अम्मार आब्दी, रियाज़ आब्दी , दानिश ज़ैदी, शबी आब्दी, अशरफ अली, जहांगीर अली, जावेद अली, फरमान आब्दी, रिहान आब्दी, दिलावर अली, मुनव्वर अली, इशरत हुसैन, सलीम आब्दी, भाजपा ज़िला मंत्री वसीम, आज़म नक़वी आदि अन्य लोग मौजूद रहे।