
ग्वालियर : जीवाजी विवि के परीक्षा भवन में बीएससी का छात्र जूते के अंदर नकल की पर्चियां लेकर आया था, लेकिन नकल करने के लिए पर्ची निकालने के दौरान वह पकड़ा गया। इसके बाद जब मौजे उतरवाए गए तो गाड के तीन पर्च और हाथ से लिखी पर्चियां निकलीं। छात्र विकास कुशवाह के खिलाफ नकल प्रकरण दर्ज किया गया। इस दौरान परीक्षा में कुल छह नकल प्रकरण बने।