
अयोध्या : निवासीकोतवाली नगर अंतर्गत पुलिस चैकी हवाई पट्टी क्षेत्र में आने वाले अवध विश्वविद्यालय के सामने तेज रफ्तार ट्रक की बाइक में टक्कर लग गई। जिसमें एक युवक की मौत तथा एक घायल हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 25 वर्षीय रवि कुमार पुत्र रामचरन रोहारी थाना हैदरगंज औऱ वीरेंद्र कुमार (35) पुत्र ननकू निवासी रामपुर परेई कोतवाली बीकापुर रविवार सुबह करीब 9ः00 बजे बाइक से घर जा रहे थे। सुल्तानपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक से उनकी बाइक में टक्कर लग गई। हादसे में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना होते ही आसपास के लोग और राहगीर मदद में दौड़े।सूचना पर हवाई पट्टी चैकी इंचार्ज आदिल अहमद ने एम्बुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी राजा बाबू थोड़ी ही देर में घटनास्थल पहुंच गए। 9ः25 पर दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां इमरजेंसी ड्यूटी के डॉक्टर ने जांच के बाद रवि को मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया । वहीं घायल वीरेंद्र कुमार को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया। फार्मेसिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस मेमो बनाकर कोतवाली नगर भेजा है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस ने घर वालों को सूचना दी है।