
मेरठ : अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल फोन तस्कर शरद गोस्वामी को एसओजी और देहली गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के 9 सदस्य भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। उनके पास से 2 करोड़ से अधिक के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें 62 आईफोन है। इसके अलावा डेढ़ लाख रुपये की विदेशी शराब, एक गाड़ी और 3.5 लाख रुपये भी मिला है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि शरद गोस्वामी पर दिल्ली गेट थाने से 10 हजार का इनाम घोषित था। एसओजी की टीम शरद गोस्वामी और उसके गिरोह के सदस्यों के पीछे लगी हुई थी।
मंगलवार को टीम ने शरद गोस्वामी और गिरोह के सदस्य राहुल उपाध्याय, अफजल राणा, रहीस, सारिक मलिक, मोहम्मद राशिद, फुरकान, अफजल, शाहरुख और मोहम्मद चांद को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से कुल 207 मोबाइल बरामद हुए हैं जिनमें से 62 आईफोन हैं। सभी मोबाइल की कीमत दो करोड़ रुपए से अधिक है। इनके अलावा दो लैपटॉप एक कार 4 बाइक डेढ़ लाख रुपए की शराब और 3.5 लाख रुपे कैश भी बरामद हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के 11 सदस्य अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।