
रायबरेली : थाना क्षेत्र के गांव पूरे जबर मजरे बरारा बुजुर्ग गांव के बाहर कुँए में 20 वर्षीय युवती का शव मिला। कुँए के बाहर महिला का सुसाइड नोट व दुपट्टा सहित चप्पल मिली है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।उक्त मामला गदागंज थाना क्षेत्र के गांव जबर मजरे बरारा बुजुर्ग गांव निवासी रामखेलावन की बीस वर्षीय पुत्री प्रियंका सुबह भोर में अचानक घर से गायब हो गई थी।
परिजनों के खोज बीन के बाद गांव के बाहर एक कुँए में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव कुँए में उतराता हुआ मिला है।जानकारी के बाद मौके पर गांव वालों का मजमा लग गया।पिता की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग सेशव को कुँए बाहर निकाल करपंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।