
नई दिल्ली : कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। फ्राइडे को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन फिल्म रिलीज के पहले कार्तिक ने एक शहर से दूसरे शहर जाकर अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 का जबरदस्त प्रमोशन किया। फिल्म रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन ने अब अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन का एक वीडीयो शेयर किया, जिसमें एक्टर की हालत देख फैंस ने उन्हें सलाह दी।
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की। जिसमें उन्होंने प्रमोशन के दौरान की छोटी-छोटी क्लिप शेयर की। इस वीडियो के साथ कार्तिक ने अलग-अलग जगह फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन की झलक फैंस को दिखाई और साथ ही बेबी का एक ऑडियो कनेक्ट किया। जिसमें कार्तिक यह कहते हुए नजर आए कि, मम्मा मेरी आंखों में से धुआ निकल रहा है, जहन से भांपे। उठा मुझसे जा नहीं रहा, चला मुझसे जा नहीं रहा, मुझे लग रहा है अब नहीं तो तब मेरी बैटरी ऑफ हो गई। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, भांपे निकल गई प्रमोशन कर-कर के।