
जालौन : कदौरा नगर क्षेत्र में बिजली बिल के बड़े बकाएदारों के खिलाफ गुरूवार को अवर अभियंता देवेंद्र नाथ बाजपेई के निर्देश पर सुबह से ही नगर के मोहल्ला सीर,व्यासपुरा,गाड़ी खाना, धोवीपुरा,मैन बाजार,व मैन बस स्टैंड में जांच अभियान चलाया गया इस दौरान कर्मचारियों ने नगर व क्षेत्र के 450 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए व 45 लाख की वसूली की गई राजस्व वसूली बढ़ाने व लाइन लॉस रोकने के लिए विभागीय कर्मचारियों ने चेकिंग अभियान चलाया
इस दौरान नगर का भ्रमण कर सभी मोहल्लों में कनेक्शन की जांच की गई जिसमे बिल जमा न करने वाले 450 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए गए एवं 13 विधुत चोरी करने वालो के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई गई और बड़े बकायदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने का काम जारी है उपखंड अधिकारी ऋषभ राजपूत ने बताया कि राजस्व वसूली बढ़ाने व लाइन लास रोकने के लिए जांच अभियान चलाया गया है,और ये अभियान आगे भी जारी रहेगा,विधुत चोरी करने वालो व वकायदारो जे खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी इस दौरान नोडल अधिकारी राजेस कुमार,कलीम खान,सगीर कुरैशी, रवि,रमज़ान, यासीन,आदि विधुत कर्मचारी मौजूद रहे।