संतकबीरनगर : धनघटा तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी और मेडिकल विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों की मुश्किलें बढ़ गई है। तथा मेडिकल स्टोर संचालक दुकान में ताला लगा कर फरार हो गए हैं धनघटा तहसील क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से उपजिलाधिकारी द्वारा गठित टीम क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी किया जा रहा है। तथा अवैध तरीके से संचालित मेडिकल स्टोर व अस्पतालों के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जा रहा है।
जिसके कारण क्षेत्र के धनघटा,पौली, उमरिया बाजार,हैंसर बाजार, गोविंदगंज, शनिचरा बाजार,सिरसी,लोहरैया, बभनौली, मुखलिसपुर, सण्ठी, महुली, नाथनगर, हरिहरपुर सहित तमाम कस्बो और चौराहों पर बगैर परमिसन के संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई है।
तथा मेडिकल स्टोर संचालक व अस्पताल संचालक अपनी अपनी दुकान में ताला लगाकर बंद कर दिये हैं। क्षेत्र में अधिकांश मेडिकल स्टोर व अस्पताल बगैर विभाग से परमिशन के चल रहे हैं। तथा अधिकांश मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री भी होती है। जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।और मनमाने तरीके से दवाईयों का दाम मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा लिया जाता है।