New Ad

जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में नुपुर शर्मा के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन जारी

0 17

पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष है। जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में प्रदर्शन जारी है। इस क्रम में दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और हावड़ा के साथ ही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ और प्रयागराज में भी प्रदर्शन जारी है।

अधिकांश मस्जिदों के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। समुदाय विशेष की मांग है कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। इस क्रम में देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन जारी है।

सबसे ज्यादा स्थिति प्रयागराज में बिगड़ गई। यहां के अटाला में जुमे की नमाज के बाद पहले नारेबाजी और हंगामा हुआ।पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा और आंसू गैस के गोलो छोड़े गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.