New Ad

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मलित होकर मंत्रीगण ने सामूहिक विवाह जोड़ो को दिया आशीर्वाद

0 62

सोनभद्र : आज मंण्डी समिति रावर्टसगंज के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 237 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम रेशम हथकरघा वस्त्र उद्योग, रवीन्द्र जायसवाल स्टाम्प एंव न्यायालय पंजीयन शुल्क स्वतन्त्र प्रभार राज्य मंत्री,राज्य सभा सासंद रामसकल, सदर विधायक भूपेश चैबे, रामदुलार गौंड विधायक दुद्धी, चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी, अमित पाल शर्मा मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एंव अधिकारीगण ने कार्यक्रम में गणेश जी की पूजा अर्चना करने के पश्चात सामूहिक विवाह के जोड़ो को आशीर्वाद दिया

और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की इस दौरान मा0 कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अपने सम्बोद्धन में कहा कि मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजन के अन्तर्गत आज प्रदेश के प्रत्येक जनपदोें में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एंव प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सोच है गरीब असहाय एंव समाज के पिछड़े हुए व्यक्तियों को अपने बेटा-बेटी की शादी करने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इस योजना के माध्यम से प्रदेश के अनेको परिवारो की शादी की समस्या से छुटकारा मिला रहा है और वह असानी से विवाह प्रक्रिया को सम्पन्न कर रहें है। इस दौरान मा0 मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने अपने सम्बोद्धन में कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम 51 हजार रूपये की धनराशी कन्या पक्ष कांे उनके सुखमय जीवन के लिए उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने कहा कि आज सामूहिक विवाह जोड़े के सुखमय जीवन व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.