सहारनपुर : उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के सभी सरकारी विभाग राजस्व वसूली के मिले लक्ष्य में पिछड़ गए हैं वहीं दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस सरकारी खजाना भरने में सफल हो रही है, आपको बता दें सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों को लेकर मुस्तेद नजर आ रही है, इसके तहत लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं, साथ ही जुर्माना भी वसूला/लगाया जा रहा है, जानकारी के अनुसार, जनवरी 2022 से लेकर मार्च 2022 तक क़रीब 6 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की जमकर खबर ली गई है, इसमें करीब 20 हज़ार वाहनों पर कार्रवाई का एक नया रिकार्ड बना डाला है, ट्रैफिक नियमों को तोड़कर शहरवासी सरकार का खजाना भर रहे है, पुलिस हर माह चालान काट कर लाखों रुपए जुर्माना वसूल रही है, जिलेभर में पुलिस ने क़रीब 06 माह में 19 हजार 914 वाहनों के चालान कर 02 करोड़ 77 लाख 26 हजार 100 रुपए का जुर्माना लगाया है, जिलेभर में जनवरी 2022 से 16 मार्च 2022 के करीब 06 माह में पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 19 हजार 914 वाहन चालकों पर यातायात निमयों का पालन नहीं करने पर 02 करोड़ 77 लाख 26 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया है
इसमें सबसे अधिक आंकड़ा यातायात पुलिस का शामिल है, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग नहीं करना, तीन सवारी, बिना कागज, लाइसेंस, शराब पीकर वाहन चलाना सहित आवाज वाले साइसेंसर लगाना शामिल है, पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन में टीआई सुधीर कुमार द्वारा लगातार लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता को बढ़ाया जा रहा है, ताकि नियमों का पालन हो, लेकिन यातायात पुलिस द्वारा जागरूक करने के बाद भी जनता जागरूक होना नही चाहती है, बिना हेलमेट,नंबर, बिना कागज, लाइसेंस के वाहन दौड़ाते हुए लोग दिखाई दे रहे है, नियमों को तांक पर रखकर संकरी सड़कों पर ऑटो, लोडिंग वाहन एवं बड़े वाहन दिन के समय भी प्रवेश करते दिखाई देते है, यातायात पुलिस ने 52 लाख 91 हज़ार 800 रुपये का अब तक जुर्माना भी वसूल किया है, वही टीआई सुधीर कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर चालक के लिए अनिवार्य है, नियमों का पालन न करना जुर्म है, हमने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू की है जो नियमों को तांक पर रखकर वाहन चला रहे है, ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए स्वयं तो सुरक्षित चलें ही, दूसरों की जान भी जोखिम में न डालें, ट्रैफिक नियमों का गम्भीरता से पालन करें।