New Ad

थाना गागलहेड़ी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात गौकश को गिरफ्तार किया

0

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के ज़िला सहारनपुर में गौकशी के कुख्यात आरोपियों और थाना गागलहेड़ी पुलिस की मुठभेड़ हो गई, आरोपियों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की क्रॉस फायरिंग में कुख्यात गौकश शमशाद पुत्र शहजाद निवासी हरोडा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, पुलिस ने गौकश को धर दबोचा, पुलिस को आरोपियों के कब्जे से गोकशी करने के उपकरण, एक एक्टिवा, जिंदा गोवंश और अवैध असलहा-कारतूस बरामद हुआ है, पुलिस कप्तान आकाश तोमर के मार्गदर्शन एवं एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में गागलहेड़ी पुलिस को यह बड़ी सफ़लता मिली है

इस साहसिक मुठभेड़ और शातिर गोकश की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा ₹25,000 का कैश रिवार्ड दिया गया हैमिली जानकारी के अनुसार गागलहेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि चौरा खुर्द के पास गन्ने के खेत मे शमशाद नामक कुख्यात गोकश अपने एक साथी के साथ गोकशी करने जा रहा है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष गागलहेड़ी सूबे सिंह ने अपने थाने की फोर्स के साथ चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए बताये गए खेत के पास पहुँचे तो पुलिस को देखते ही शमशाद और उसके साथी ने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे, बदमाश शमशाद द्वारा चलाई गई गोली से आरक्षी उत्तम राठी घायल हो गया, पुलिस पार्टी ने जबाबी फायरिंग करते हुए अत्यंत बहादुरी के साथ कुख्यात शमशाद को गिरफ्तार कर लिया,

घायल शमसाद और आरक्षी उत्तम राठी को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, भागे हुए बदमाश की तलाश में गन्ने के खेत मे पुलिस की कॉम्बिंग की जा रही है, मौके से गिरफ्तार बदमाश शमशाद के पास से एक तमंचा 315 बोर, जिंदा और खोखा कारतूस, एक रस्सी से बंधा हुआ जिंदा गोवंश, गोकशी के उपकरण चाकू आदि तथा एक स्कूटी बरामद हुआ है, गिरफ्तार बदमाश शमशाद पुत्र शहजाद निवासी हरौडा शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर गोकशी, गैंगस्टर हत्या के प्रयास आदि के करीब एक दर्जन अभियोग दर्ज है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.