
बहराइच : जनपद में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर विकास खण्ड चित्तौरा पर आयोजित विवाह कार्यक्रम में तेतालिस जोड़ो ने विवाह बंधन में बंधकर एक दूसरे का साथ जीवन भर निभाने की कसमें खाकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस योजना की जमकर सराहना की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महेंद्र सिंह धामी ज़िला अल्पसंख्यक अधिकारी संजय मिश्रा बीडीओ सौरभ श्रीवास्तव और बीइओ राजकिशोर ने नवविवाहितों को अपना आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अवसर पर आज विकास खंड चित्तौरा को दुल्हन की तरह सजाकर आज अपने होने वाले पति के साथ जीवन बिताने का सपना लेकर आईं दुल्हनों को बिठाया गया गया। एक तरफ मंत्रो की गूंज तो दूसरी तरफ निकाह जैसे ही सम्पन्न हुआ मानो दुनिया की सारी खुशियाँ इस विकास खंड के प्रांगण में आ गई हो इस अवसर पर तेतालिस लोगो का विवाह संपन्न हुआ।इस अवसर पर एडीओ पंचायत एम पी सिंह एडीओ आइएसबी सत्यव्रत श्रीवास्तव एडीओ सहकारिता अमर सिंह एडीओ समाजकल्याण सुल्तान अहमद एडीओ महिला ज्योति सिंह सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।