
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मर्डर और आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहां लखनऊ चारबाग के पानदरीबा स्थित ब्लंट स्क्वायर अपार्टमेंट निवासी अनुरूप सिंह ने मंगलवार देर रात झगड़े के बाद पत्नी मधु को गोली मारकर खुद भी गोली मार ली। अनुरूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मधु को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। अनुरूप ने घर के कलह आर्थिक तंगी और उधारी से त्रस्त होकर यह कदम उठाया।
इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दुबे के मुताबिक, अनुरूप सिंह (45) ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। लाॅकडाउन और बंदी के कारण उनका धंधा चौपट हो गया था। परिवार आर्थिक तंगी झेल रहा था और उस पर कुछ लोगों की उधारी भी थी। अनुरूप शराब पीने के आदि था। इसको लेकर आए दिन उसकी पत्नी से झगड़ा होता था। मंगलवार रात पति-पत्नी बेडरूम में थे। बेटा आर्यन (15) पड़ोस के कमरे में सोया था। रात अनुरूप का पत्नी से झगड़ा होने लगा। शोर-शराबा सुनकर जब तक बेटा पहुंचता अनुरूप ने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गोली मार दी
इसके बाद अपने कनपटी पर सटाकर खुद को भी गोली मार ली। जब बेटा कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ हालत में दोनों को देखकर चीखने लगा। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग आ गए। पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मधु की सांसे चल रही थीं। पति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। आर्यन ने बताया कि पिता का ट्रांसपोर्ट का काम ठप हो गया था।