सहारनपुर : ज़िलें में दिल्ली और हरियाणा से तस्करों द्वारा अवैध रूप से शराब लाई जाए इससे पहले ही आबकारी विभाग सतर्क व अलर्ट हो गया है, तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने कमर कस ली है, दोनों प्रदेशों की सीमाओं पर आबकारी विभाग की टीमें मुस्तैद हैं, 24 घंटे अलग अलग प्वाइंट पर अफसर कर्मचारी ड्यूटी कर रहे है, कार, बसों के साथ ही दोपहिया वाहन संचालकों की भी जांच की जा रही है, अब दिल्ली व हरियाणा प्रदेश से एक शराब की बोतल लाना भी तस्कर को भारी पड़ सकता है, मिली जानकारी के अनुसार ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार के निर्देशन में आबकारी निरीक्षकों समेत प्रवर्तन दल की टीमों द्वारा पूरे ज़िलें में जबरदस्त चैकिंग अभियान चलाया गया
आबकारी टीमों ने छुटमलपुर टोल प्लाजा, कोलकी टोल प्लाजा, सरसावा बॉर्डर, हथिनीकुंड बॉर्डर पर जमकर चैकिंग की, इसके साथ ही ज़िलें भर की शराब दुकानों को भी चैक किया गया, जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि दिल्ली हरियाणा में शराब सस्ती होने की वजह से तस्करी की संभावना बढ़ गई है, ऐसे में आबकारी टीमों में शामिल सभी अफसर व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, जिले के अलग अलग स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसमें हरियाणा बार्डर के साथ दिल्ली हाइवे, छुटमलपुर टोल प्लाजा, कोलकी टोल प्लाजा, सरसावा बॉर्डर, हथिनीकुंड बॉर्डर शामिल हैं, यह चैकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा, तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा, इसके साथ ही मिलावटी व नकली शराब को लेकर भी चौकसी बरती जा रही है, सभी मदिरा दुकानों को समय समय पर चैक किया जा रहा है।